हरेला महोत्सव के तहत किया पौधरोपण

WhatsApp Channel Join Now
हरेला महोत्सव के तहत किया पौधरोपण


ऋषिकेश, 20 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में मनाए जा रहे हरेला महोत्सव के तहत ऋषिकेश के मीडिया कर्मियों ने नगर निगम प्रशासन के साथ सामाजिक सरोकार के तहत पौधरोपण अभियान चलाया। ऋषिकेश प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में विभिन्न औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

इस मौके पर अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पौधारोपण के साथ-साथ इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी जागरूक समाज की है।

नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर निगम की ओर से हरेला महोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हमारी कोशिश यह है कि सभी सामाजिक, व्यापारिक, शिक्षण संस्थानों को इस अभियान से जोड़ा जाए। इसमें हम काफी हद तक सफल भी रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story