लगातार तीसरी बार एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने ऋषभ गुप्ता

लगातार तीसरी बार एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने ऋषभ गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
लगातार तीसरी बार एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने ऋषभ गुप्ता


अयोध्या,12 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन इंद्रप्रस्थ नगर दिल्ली के बुराड़ी मैदान में संपन्न हुआ। एबीवीपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राज शरण शाही ने अयोध्या जिले के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य ऋषभ गुप्ता को संगठन के प्रति कार्य कुशलता एवं निष्ठा को देखते हुए लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया।

ऋषभ गुप्ता अयोध्या जिले के रुदौली के रहने वाले हैं। इससे पहले वह तहसील संयोजक, जिला संयोजक, विभाग सह संयोजक के दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

ऋषभ गुप्ता ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि संगठन के नेतृत्व आशा और विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा एवं संगठन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहूंगा। राष्ट्रीय टीम में पुनः जगह मिलने पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा, जिला संगठन मंत्री पवन पांडेय, जिला प्रमुख डॉ. अमित मिश्रा, जिला सह प्रमुख अलका सोनी, जिला संयोजक मोहित साहू ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story