रिपु सूदन बने सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
प्रयागराज, 14 दिसम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने झूंसी निवासी रिपु सूदन यादव एडवोकेट को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर ने बताया कि रिपु सूदन यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं और विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से ही समाजवादी पार्टी में सक्रिय हैं। पूर्व में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके रिपु सूदन काफ़ी संघर्षशील एवं समाजवादी विचारधारा के प्रबल पक्षधर माने जाते हैं। इनके मनोनयन पर सपा एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, सैयद इफ्तेखार हुसैन, भोलानाथ यादव, आर.एन यादव, डॉ. निर्भय सिंह पटेल, ज्ञानचंद्र पटेल, प्रमोद कुमार मौर्य, कृष्णकांत तिवारी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा आदि ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।