देवरिया में दो वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
देवरिया, 8 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई बुधवार को करते हुए दो अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
अभियुक्त गंभीर आपराधिक मामले में वांछित हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि मुकेश यादव पुत्र राजमंगल यादव उर्फ नेउर यादव गाँव रुस्तम बहियारी थाना बनकटा जनपद देवरियाऔर राकेश यादव पुत्र राजमंगल यादव उर्फ नेउर यादव गाँव रुस्तम बहियारी थाना बनकटा जनपद देवरिया के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थाना मेंगंभीर धारा में केस दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई इन अभियुक्तों को पकड़ेगा या पकड़वाने के लिए पुलिस को सही सूचना देगा। तो उसे इन अपराधियों के साथ अंकित इनामी धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक