संशोधितकैंट रेलवे स्टेशन के अप यार्ड में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,हड़कंप
—रूट को खाली करने का कार्य युद्ध स्तर,अफसर मौके पर
वाराणसी,25 अक्टूबर (हि.स.)। कैंट रेलवे स्टेशन के अप यार्ड में बुधवार को डीडीयू नगर (मुगलसराय) की तरफ से आ रही लोहा लदी मालगाड़ी के तीन वैगन अचानक पटरी से उतर गए। सूचना पाते ही रेलवे के अफसरों में हड़कम्प मच गया। आनन—फानन में मौके पर रेलवे के आला अफसर पहुंच गए। हादसे में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से लखनऊ-कोलकाता रूट भी बाधित हो गया। रूट को खाली करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
अपरान्ह में मुगलसराय से एक मालगाड़ी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन होते हुए कानपुर जा रही थी। अंधरापुल के पास कैंट स्टेशन के अप यार्ड में सिग्नल पर मालगाड़ी के लोको पायलट ने अचानक ब्रेक लगाया तो तीन बोगी तेज आवाज साथ अचानक पटरी से उतर गए। इससे रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। लोको पायलट ने तत्काल कैंट स्टेशन के कन्ट्रोल रूम को मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना दी। जानकारी पाते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई। रेलवे के अफसरों के अनुसार अप लाइन यानी मुगलसराय रूट को बंद कर दिया गया। उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और दानापुर मंडल को सर्तक किया गया है। इस लाइन पर आ रही ट्रेनों का पीछे ही रोक दिया गया है या धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा है। शीघ्र ही यातायात बहाल हो जायेगा।
उत्तर रेलवे के एडीआरएम लालजी चौधरी इंजीनियरों के साथ मालगाड़ी के बोगियों को पटरी पर चढ़ाने में जुटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।