जलकल विभाग एक-एक वार्ड चिन्हित कर सीवर समस्या को दूर करें:डॉ नितिन बंसल
—नगरीय निकाय निदेशालय के निदेशक ने वाराणसी में सीवर सफाई को लेकर महाप्रबन्धक, जलकल से जताई नाराजगी
वाराणसी, 28 जून (हि.स.)। प्रदेश के नगरीय निकाय निदेशालय के निदेशक डॉ नितिन बंसल ने शुक्रवार को कहा कि वाराणसी शहर के एक—एक वार्ड को चिन्हित कर नगर निगम, जलकल एवं जल निगम सीवर समस्या को दूर करें। सभी अवर अभियन्ता अपने तैनाती क्षेत्र के किसी एक वार्ड को चिन्हित कर उसमें सीवर समस्या को सूचीबद्ध करायें तथा प्राथमिकता के आधार पर उसका स्थायी समाधान निकाले। निदेशक डॉ बसल सर्किट हाउस सभागार में नगर निगम, जलकल एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
बैठक में डॉ बंसल ने जानकारी ली कि शहर में कुल सीवर लाइन की लम्बाई कितनी है, इसे साफ कराने के लिए कितने आदमी उपलब्ध हैं, सीस वरूणा एवं ट्रांस वरूणा क्षेत्र में सीवर लाईन की लम्बाई क्या है?। इस पर महाप्रबन्धक जलकल ने बताया कि शहर में कुल 1100 कि0मी सीवर लाइन है, 12 अवर अभियन्ता, 4 सहायक अभियन्ता एवं 3 अधिशासी अभियन्ता है। तथा ठेके पर सीवर सफाई कराया जाता है। निदेशक ने कोतवाली, भेलूपुर एवं आदमपुर वार्ड में सीवर समस्या के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। सचिव जलकल ने बताया कि भेलूपुर वार्ड में सीवर समस्या की शिकायतें अधिक प्राप्त होती हैं। निदेशक ने महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया कि सभी अवर अभियन्ता अपने तैनाती क्षेत्र के किसी एक वार्ड को चिन्हित कर उसमें सीवर की समस्या को सूचीबद्ध करायें। प्राथमिकता के आधार पर उसका स्थायी समाधान करायें, जिससे भविष्य में सीवर की समस्या उत्पन्न न होने पाये, इसी प्रक्रिया को अन्य वार्डो में भी लागू किया जाय। निदेशक ने जलकल विभाग में प्राप्त शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारण कराये जाने के लिए कन्ट्रोल रूम को प्रभावी बनाने के लिए कहा। शहर के सीवर की साफ सफाई मेन्टनेन्स सहित सभी कार्य करने के लिए किसी प्राइवेट संस्था के चयन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। जलकल वसूली की समीक्षा में बताया गया कि विगत वर्ष 1.31 लाख भवनों के सापेक्ष 88 हजार भवनों से कर वसूला गया, जिस पर निदेशक ने नाराजगी जता कहा कि कर वसूली में लगे कर्मचारियों के विरूद्ध क्या कार्यवाही की गयी। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, अनूप कुमार वाजपेयी, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।