2,308 करोड़ से अधिक राजस्व अभी तक प्राप्त हुआ - नितिन
लखनऊ, 04 सितंबर(हि.स.)। प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अगस्त तक 19,281 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया है। जो गत वर्ष के अलोच्य अवधि की प्राप्ति 16,973 करोड़ के सापेक्ष 2,308 करोड़ अर्थात् 13.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में जनपद सोनभद्र, खीरी, कौशाम्बी, मथुरा एवं शाहजहांपुर में सराहनीय कार्य हुआ है। इसी प्रकार विध्यांचल प्रभार, मेरठ प्रभार एवं अयोध्या प्रभार में प्रभावी कार्यवाही हुयी है।
आबकारी मंत्री ने बताया कि यह उपलब्धि प्रभावी प्रवर्तन कार्य एवं निरन्तर पर्यवेक्षण के माध्यम से प्राप्त की गई हैं। माह अगस्त में कुल 82,146 छापे मारे गए जिनमें 9,854 अभियोग दर्ज किये गये और 2,44,074 लीटर अवैध शराब पकडी गयी तथा तस्करी में लिप्त 32 वाहन जब्त किये गये। इस माह 2,117 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनमें से 360 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।