बरेका में 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों ने किया पौधरोपण
—स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में पर्यावरण को हरित रखने का संकल्प
वाराणसी, 26 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में गुरुवार को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में अलग नजारा दिखा। 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण को हरित रखने का संकल्प भी लिया। स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को साकार रूप देने के लिए उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय श्याम बाबू की उपस्थिति में सितंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने साथियों को पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि बरेका की शुरू की गई एक अनूठी पहल के अंतर्गत, पर्यावरण के प्रति समर्पित भाव से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के साथ बरेका परिसर में “एक पेड़ मां के नाम लगाओ” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। यह पौधारोपण न केवल पर्यावरण के लिए लाभदायक है, बल्कि यह हमारे जीवन को भी समृद्ध और खुशहाल बनाता है। साथ ही, इससे समाज को हरित रखने में भी सहायता मिलती है। उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों से कुशल क्षेम पूछी और रेल सेवा के दौरान उनके किए गए कार्यों, योगदान की सराहना की। पौधरोपण कार्यक्रम में सहायक कार्मिक अधिकारी एम.ए.अंसारी, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता भी शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।