अपार्टमेंट की पहली मंजिल से गिरकर रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत
मेरठ, 11 मार्च (हि.स.)। गंगानगर थाना क्षेत्र में सोमवार को अपार्टमेंट की पहली मंजिल से गिरकर बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है।
गंगानगर में डिवाइडर रोड पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के निकट पनाश अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर वाराणसी निवासी महेंद्र नाथ राय अपने बेटे डॉ. विजय प्रकाश के साथ रहते थे। वे बीएचयू से रिटायर्ड प्रोफेसर थे। उनका पुत्र और पुत्रवधू आईआईएमटी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। सोमवार को पुत्र और पुत्रवधू अपनी ड्यूटी पर चले गए। दोपहर को महेंद्र नाथ अपनी छत पर घूम रहे थे। तभी आसपास लोगों ने तेज आवाज सुनी और जाकर देखा तो महेंद्रनाथ नीचे पड़े हुए दिखाई दिए। लोगों ने अपार्टमेंट में जाकर वहां के लोगों को घटना की जानकारी दी। इस पर अपार्टमेंट के निवासियों ने उनके बेटे और बहू को घटना की सूचना दी।
सूचना पर गंगानगर थाने के एसएसआई प्रीतम सिंह और उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अनुसार, महेंद्र नाथ राय कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार थे और उनका उपचार चल रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।