उप्र : पीसीएस (प्री) 2024 का परिणाम घोषित

WhatsApp Channel Join Now
उप्र : पीसीएस (प्री) 2024 का परिणाम घोषित


प्रयागराज, 28 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 947 रिक्तियों के सापेक्ष 15,066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया है कि उक्त परीक्षा 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित की गई थी। उसमें कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। परीक्षा के प्रथम सत्र में 2,43,111 एवं द्वितीय सत्र में 2,41,359 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं। सचिव ने बताया है कि मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने आदि के सम्बंध में बताया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story