सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान


लखनऊ, 18 सितंबर (हि.स.)। सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की ओर से बुधवार को कैंट विधानसभा राम जी लाल पटेल नगर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया और स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सफाई कर्मियों का सम्मान किया।

स्वच्छता अभियान में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, पार्षद गिरीश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मनोज लोधी पूर्व अध्यक्ष सचिन वैश्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं सिख समाज के प्रतिनिधियों ने विधानसभा के समक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा सिख समाज पर किए गए अशोभनीय, अमर्यादित एवं द्वेष फैलाने वाले टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग सम्मिलित हुए और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन में परविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, दिलप्रीत सिंह, सतपाल सिंह मीत, राजेंद्र सिंह दुआ पूर्व पार्षद सरबजीत सिंह रणवीर सिंह कलसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कैसरबाग भाजपा महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष आनंद ​ने प्रदेश उपाध्यक्ष और लखनऊ प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी के साथ मंडल अध्यक्षों, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों और विभागों के संयोजकों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान मैं और गति लाने के साथ सेवा पखवाड़े के अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर व्यापक चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story