गंदगी पर सफाई की जीत का संकल्प, राम घाट पर चला स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
गंदगी पर सफाई की जीत का संकल्प, राम घाट पर चला स्वच्छता अभियान


वाराणसी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भगवान श्री राम के विजयोत्सव के पर्व विजयदशमी पर मंगलवार को गंदगी पर सफाई की जीत के संकल्प के साथ नमामि गंगे ने रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। पौराणिक राम घाट पर गंगा तट की सफाई की गई। गंगा की तलहटी से अनेकों सामग्रियों को निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र का स्मरण कराते हुए गंदगी पर सफाई की जीत के लिए संकल्प दिलाया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि विजयदशमी का पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के विजयोत्सव से जुड़ा है। यह पर्व हमें अहर्निश स्मरण कराता है कि सत्य, धर्म और न्याय के पथ पर चलने वालों की सदैव विजय होती है। असत्य, अधर्म और अन्याय कभी शाश्वत नहीं हो सकता। श्रमदान में प्रमुख रूप से सोनू , वीरेंद्र उपाध्याय, सौम्या चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story