राष्ट्र आराधना की परंपरा को आगे बढ़ाने का लें संकल्प : प्रियंका निरंजन
मीरजापुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान जनपद में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा फहराना है। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर की छत पर फहराना है और इस राष्ट्र आराधना की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व पंचायत को नगर क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियाल चलाकर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। कहा कि अपने कार्यालयों में लाइटिंग कराएं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनमानस बढ़चढ़कर प्रतिभाग करें। जनपद के स्वतत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को याद करें और अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराएं।
उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास व स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झंडा सम्मान के साथ झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए लगाया जाए। झंडा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झंडे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। झंडा उतारने के बाद नागरिक इसे फेंके नहीं, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाए। हर घर पर झंडा विधिवत् तरीके से लगाया जाए। आधा झुका, फटा या कटा झंडा लगाया जाना निषेध होगा। उन्होंने कहा कि आन, बान, शान के प्रतीक तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com पर अपलोड करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।