मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष आये 192 शिकायती प्रार्थना पत्र

WhatsApp Channel Join Now
मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष आये 192 शिकायती प्रार्थना पत्र


मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष आये 192 शिकायती प्रार्थना पत्र


मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष आये 192 शिकायती प्रार्थना पत्र


जौनपुर, 03 अगस्त (हि. स.)। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील मछलीशहर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष कुल 192 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसे उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश किया । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारित कराना सुनिश्चित करे।

समस्त तहसील में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मडियाहूं में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्र को प्राप्त करते हुए उसका निस्तारण किये जाने की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर, तहसीलदार, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story