बुंदेलखंड के निवासी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में सामर्थ्यवान : साध्वी ज्योति निरंजन
- प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित लॉन्च आफ पीएम सूरज कार्यक्रम आयोजित
झांसी,13 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल द्वारा प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित लॉन्च आफ पीएम सूरज कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्यमंत्री, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्रामीण विकास, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति के मुख्य आतिथ्य में पंडित दीनदयाल सभागार में किया गया।
इस अवसर मंत्री की उपस्थिति में पीएम दक्ष, नमस्ते एवं ऋण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। साध्वी निरंजन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड निवासी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में पूर्ण रूप से सामर्थ्यवान है।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केपी सिंह ने कहा कि जनपद में पीएम दक्ष योजना के 480 प्रशिक्षणार्थी, सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के 45 सफाई कर्मचारी, नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, पिछड़ा वर्ग ऋण योजना के अंतर्गत 73 लाभार्थी एवं अनुसूचित जाति ऋण योजना के तहत 121 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आज जनपद ललितपुर के विभिन्न योजना के 141 लाभार्थियों को भी लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वंचित वर्गों के उत्थान के लिए पीएम दक्ष राष्ट्रीय पोर्टल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2014 से मंत्री के रूप में देश की सेवा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च पीएम सूर्य पोर्टल इस बात का प्रमाण है, कि जब सूरज निकलता है, तो अंधकार पूर्ण रूप से छठ जाता है। हमारी सरकार का उद्देश्य प्रत्येक वर्ग को समान रूप से सुविधायें एवं सुअवसर प्रदान करना है। किसी भी देश की उन्नति में उस देश के नागरिकों की अहम भूमिका होती है। नारी शक्ति के उत्थान के लिए स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत लगभग 03 करोड़ दीदीयों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया गया है, इसके अंतर्गत अब तक 3.25 लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाने का कार्य किया जा चुका है। बुंदेलखंड की धरा ने अनेक वीरों एवं वीरांगनाओं को जन्म देने का कार्य किया है, बुंदेलखंड के निवासी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में पूर्ण रूप से सामर्थ्यवान हैं। कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से आयुष्मान कार्ड, ऋण स्वीकृति पत्र का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया गया, साथ ही दक्ष योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन आशिमा खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग एसएन त्रिपाठी, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आरबी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी झांसी ललिता यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललितपुर संजय श्रीवास्तव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ललितपुर राजेश सिंह बघेल, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक झांसी अजय कुमार शर्मा, प्र.जिला सूचना अधिकारी अरविंद गौर, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।