बीएचयू अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार,मरीज परेशान

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार,मरीज परेशान


—कोलकाता की घटना के विरोध में इमरजेंसी और ओटी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं से विरत

वाराणसी, 13 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को बीएचयू सर सुंदर लाल चिकित्सालय के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे। रेजिडेंट डॉक्टरों ने इमरजेंसी और ओटी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं का बहिष्कार किया। रेजिडेंट डाक्टरों ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान परिसर में घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।

चिकित्सकों ने कोलकाता पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा केन्द्र सरकार से पूरे घटना की सीबीआई जांच की मांग की। डाक्टरों ने महिला डॉक्टर और रेजिडेंट की नाइट ड्यूटी में सुरक्षा, अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को लेकर मुखर रहे।

इसके पहले रेजिडेंट डॉक्टरों ने बीते सोमवार की शाम आईएमएस बीएचयू के गेट से लंका स्थित सिंह द्वार तक कैंडिल मार्च निकाला था। सिंह द्वार पर डॉक्टरों ने मृत महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और श्रद्धांजलि भी दी। रेजिडेंट चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से सर सुंदरलाल अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज और उनके परिजन पूरे दिन परेशान रहे। इलाज के लिए परिजन अस्पताल परिसर में भटकते रहे। अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने ओपीडी और वार्ड में मरीजों को देखा। लेकिन मरीजों की भीड़ देख कर वे भी लौट गए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story