प्रयागराज मंडल में आरक्षित कोचों की होगी जांच, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
प्रयागराज, 18 जून (हि.स.)। रेलवे में अक्सर यात्रा करते समय आरक्षित कोचों में अनावश्यक लोग घुस कर यात्रा करते हैं, जिससे लोगों को असुविधाएं होती है। इसके लिए मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के निर्देश पर पर्यवेक्षकों एवं निरीक्षकों की तैनाती कर सघन जांच अभियान चलाया जायेगा।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक के निर्देशन में मण्डल में चलने वाली विभिन्न गाड़ियों में ग्रीष्मकाल में होने वाली भीड़ के प्रबंधन का प्रयास किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। वाणिज्य निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक द्वारा गाड़ियों में 14 से 28 जून तक आरक्षित श्रेणियों के कोचों में सघन जांच करने का अभियान चलाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन और ओवर चार्जिंग को रोकने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर वाणिज्यिक निरीक्षक, पर्यवेक्षकों और अधिकारियों को तैनात किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 14 से 17 जून तक 363 गाड़ियों की जांच कर 740 अनियमित यात्रियों को गाड़ी से उतारा गया। प्रतीक्षा सूची वाले 794 यात्रियों को आरक्षित कोच से अनारक्षित कोच में भेजा गया एवं 376 बिना टिकट वाले यात्रियों को पकड़ा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।