पुलिस परीक्षा : लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
- जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मीरजापुर 22 अगस्त (हि.स.)। आरक्षी नागरिक पुलिस पदों की भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को नक़ल विहीन एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरूवार को पुलिस लाइन में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लगाए गए सीसीटीवी कैमरा के पास क्लोज वॉच रखी जाए तथा सीसीटीवी कैमरा अथवा अन्य कोई उपकरण खराब होने पर संबंधित को उसके मरम्मत के लिए तत्काल सूचित किया जाए।
उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिवप्रताप शुक्ल, आरआई प्रीतम सिंह सहित अन्य मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।