संग्रहालय का भ्रमण कर शोधार्थियों ने जाना भारत का गौरवशाली इतिहास
मेरठ, 04 दिसम्बर (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने सोमवार को इतिहास विभाग के संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान इतिहास विभाग के शिक्षकों ने शोधार्थियों को देश के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्री-पीएचडी कोर्स वर्क और एमएड के छात्र-छात्राएं सोमवार को डॉ राकेश शर्मा और डॉ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में इतिहास विभाग के संग्रहालय में शैक्षिक भ्रमण के लिए पहुंचे। वहां संजोए गए इतिहास के बारे में डॉ केके शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी तो वे आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने उत्सुकता से भारत के गौरवशाली इतिहास की गाथा को सुना और इसे अपने लिए गर्व की बात कही। सांस्कृतिक धरोहर एवं स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में उन्हें अनेक प्रकार की वस्तुओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातात्विक आधार पर गौरवशाली भारतीय प्राचीन इतिहास व संस्कृति को विद्यार्थियों के सामने विस्तृत रूप से रखा गया।
इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रभात कुमार ने भी संग्रहालय का भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रोफेसर एवी कौर, डॉ कुलदीप त्यागी, डॉ योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।