एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने बेनीपुर चौराहा, पहाड़िया में चलाया स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने रविवार को बेनीपुर चौराहा, पहाड़िया तथा आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। 'स्वच्छता ही सेवा मिशन- 2024' कार्यक्रम में एनडीआरएफ के जवानों ने सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर जन जागरूकता तथा जन सहभागिता का बड़ा संदेश दिया। अभियान में एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने नगर निगम के कार्मिकों के साथ बैनर तथा स्लोगन के माध्यम से घरों से निकलने वाले गीले कूड़े, सूखे कूड़े तथा अन्य अवशिष्ट पदार्थों के सही शोधन की जानकारी जन सामान्य को देने का प्रयास किया । 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में बचाव कार्मिक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों जैसे वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ में इस प्रकार का अभियान लगातार चला रहे हैं। अफसरों के अनुसार इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश भर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story