जनपद में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, निकली प्रभात फेरी
मेरठ, 26 जनवरी (हि.स.)। जनपद में गुरुवार को गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कैम्प कार्यालय, कलक्ट्रेट कार्यालय, जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वज फहराया। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई।
शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को नमन किया। इसके बाद ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया गया। इसके बर्फ प्रभात फेरी गांधी आश्रम से शुरू होकर इन्दिरा चौक, बुढ़ाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वज फहराया गया। कलक्ट्रेट में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है, उसका महत्व समझें, जो हमारे मौलिक कर्तव्य है उन पर ध्यान दें। प्रत्येक नागरिक अपने को बेहतर बनायेगा तो राष्ट्र भी बेहतर होगा। हम जिस पथ पर अग्रसर है, निश्चित ही वह भारत को शिखर की ओर ले जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।