कमिश्नरी में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने फहराया तिरंगा
Jan 26, 2024, 12:27 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
मेरठ, 26 जनवरी (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कमिश्नरी में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने तिरंगा ध्वज फहराया।
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि हमें अपने दायित्वों को अधिकारों से ऊपर रखकर कार्य करना चाहिए। हम सभी के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें जो भी कार्य दिया जाता है, उसे अपनी पूरी लगन से करना चाहिए। इससे भारत शीघ्र ही विकसित देशों की सूची में स्थान प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त शमशाद हुसैन, अपर आयुक्त हिमांशु गौतम, अपर आयुक्त बच्चू सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित

