वाराणसी के युवा नमन और शाश्वत विश्व युवा महोत्सव में भारत का कर रहे प्रतिनिधित्व
वाराणसी,05 मार्च (हि.स.)। सिगरा वाराणसी के दो प्रतिभाशाली युवा नमन कपूर और शाश्वत पांडेय सोची,रूस में आयोजित विश्व युवा महोत्सव 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सेंट स्टीफेन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नमन कपूर और शाश्वत अपने नेतृत्व कौशल को सीओपी27, सीओपी 28, जी—20 (युवा) और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एशिया समिट जैसे आयोजनों में प्रदर्शित कर चुके हैं। अब दोनों दुनिया के सबसे बड़े युवा महोत्सव में अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं। विश्व युवा महोत्सव 29 फरवरी से 7 मार्च तक सोची, रूस में चलेगा। इस वर्ष भारत से विभिन्न कैटेगरी में 360 प्रतिभागी हमारे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सोची शहर में भारत की जीवंत सांस्कृतिक परंपराओं को युवा प्रदर्शित करेंगे। महोत्सव में 180 से अधिक देश के 20 हजार युवा भाग ले रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को एक वैश्विक मंच पर बड़ी पहचान दी है। आज यह शहर अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गया है, जैसे जी—20 के युवा समिट जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक कार्यक्रम को आयोजित करना और दुनिया भर से महानायकों को आकर्षित करना। भारत और रूस दोनों अपनी आने वाली पीढ़ियों को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अद्भुत काम कर रहे हैं । संस्कृति और परंपरा का यह आदान-प्रदान सभी प्रतिभागियों को सीखने और अनुभव का नया आयाम देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।