पांचालघाट हनुमान मंदिर के पास मीट की दुकान हटाने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
पांचालघाट हनुमान मंदिर के पास मीट की दुकान हटाने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद , 08 जनवरी हि.स.। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के गंगा तट पांचाल घाट पर बने हनुमान मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर मीट की दुकान होने का विरोध कर रहे हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के पदाधिकारियाें ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल काे ज्ञापन दिया।

संघ के पदाधिकारी अमित मिश्र की ओर से साैंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पांचाल घाट पर एक बहुत पुराना हनुमान मंदिर है। इस मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर मीट की दुकान है। इससे सनातन धर्म के लोगों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई की तत्काल प्रभाव से इस मीट की दुकान को बंद कराया जाए। अन्यथा हिंदू संगठन आंदोलन करने को विवश होंगे। नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने उनकी बात को जिलाधिकारी तक पहुंचाने का भरोसा दिया । उन्हाेंने यह भी कहा कि मामले की जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी। बताते चलें की गंगा तट पांचाल घाट पर इस समय मेला राम नगरिया लगा हुआ है। मेले में लाखों की संख्या में साधक कल्पवास कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story