प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घ और यशस्वी जीवन के लिए 22 फरवरी से होंगे धार्मिक अनुष्ठान
वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 22 फरवरी को आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी और दीर्घ जीवन के लिए काशी केदार खंड के 11 मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसमें रूद्राभिषेक के साथ सुंदरकांड का पाठ भी होगा।
भदैनी स्थित भगवदाचार्य पीठ मठ के महंत डॉ श्रवण दास महाराज, चिंतामणि गणेश मंदिर के महंत डॉ चेल्ला सुब्बा राव शास्त्री,बनकटी हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित दया प्रसाद मिश्र व देवरहा बाबा आश्रम द्वारकाधीश मंदिर के अधिकारी स्वामी वासुदेवानंद महाराज के सानिध्य में पूरा अनुष्ठान होगा।
कार्यक्रम के संयोजक जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र के अनुसार वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी एवं दीर्घायु होने की कामना को लेकर काशी केदार खंड के 11 मंदिर जिसमें गौरी केदारेश्वर,चिंतामणि गणेश मंदिर,दुर्ग विनायक मंदिर,बाजपेई मंदिर,लोकनाथ महादेव मंदिर,गोस्वामी तुलसीदास महाराज द्वारा स्थापित बजरडीहा स्थित बड़े हनुमान मंदिर,असि संगमेश्वर महादेव मन्दिर,प्राचीन शीतल दास अखाड़ा स्थित हनुमान मंदिर सहित केदार खंड के 11 मंदिरों में धार्मिक स्थान अनुष्ठान 22 फरवरी को होंगे। धार्मिक अनुष्ठान में हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ तथा शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
रामयश मिश्र ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम लला के मंदिर में नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा,संयुक्त अरब अमीरात यूएई में मंदिर का लोकार्पण, कल्कि धाम में मंदिर का शिलान्यास,कतर में भारतीय सैनिकों की रिहाई होने के पश्चात पहली बार प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री को सनातनी प्रधानमंत्री का भी सम्मान देने की योजना है। इसके लिए बुधवार को प्रधानमंत्री के जवाहर नगर स्थित संसदीय कार्यालय में पत्र देकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा जाएगा।
रामयश ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा,कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास,संयुक्त अरब अमीरात में मंदिर का लोकार्पण और कतर में भारतीय सैनिकों की रिहाई यह साधारण कार्य नहीं है, यह बहुत बड़ा कार्य है। इससे सनातन धर्म का पुनर्जागरण हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।