अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों का कराया जाय सौन्दर्यीकरण
कानपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों पर सौन्दर्यीकरण कराने एवं धार्मिक स्थलों तथा कब्रिस्तान के आस-पास अवैध अतिक्रमण को हटाया जाय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कड़ा निर्देश है कि अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यह बात शुक्रवार को उप्र अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक दौरान कही।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों हेतु संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, ई.डब्लू.एस. प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने के लिए शिवर लगाए जाय। बैठक में कानपुर नगर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान तथा सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के शौक्षणिक, आर्थिक एवं समाजिक उत्थान हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, अपर जिलाधिकारी (नगर), अपर नगर आयुक्त (नगर निगम), समस्त उपजिलाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता तथा अल्पसंख्यक आयोग के सम्मानित सदस्यगणों सरदार परविन्दर सिंह, रूमाना सिद्दीकी एवं नवेन्दु सिंह उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।