सुबह योग और व्यायाम से हृदय, ब्लड प्रेशर, शुगर की समस्या से राहत : संदीप चौधरी
—शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड पर लगा एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप
वाराणसी, 30 सितम्बर(हि.स.)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सोमवार को विश्व हृदय दिवस मनाया। इसमें आमजन को हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह समेत अन्य गैर संचारी रोगों (एनसीडी) के बारे में जागरूक किया गया। दिवस पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) दुर्गाकुंड पर एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया। शिविर का शुभारंभ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने किया।
शिविर में 100 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें उच्च रक्तचाप, शुगर समेत ईसीजी की भी जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जांच कराई। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि 30 साल से ऊपर के सभी लोगों को ब्लड प्रेशर शुगर आदि की जांच नियमित रूप से कराते रहना चाहिए। वर्तमान वातावरण और जीवन शैली से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इसके लिए प्रतिदिन सुबह योग और व्यायाम भी करना चाहिए। इससे हृदय, ब्लड प्रेशर, शुगर के खतरे को कम किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के उद्देश्य से हर साल 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड का निरीक्षण किया। ऑपरेशन थिएटर, लैब, ड्रग स्टोरेज समेत अन्य सेवाओं की जानकारी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।