ओलावृष्टि से प्रभावित कृषकों के खातों में एक करोड़ से अधिक की राहत राशि स्थानांतरित

ओलावृष्टि से प्रभावित कृषकों के खातों में एक करोड़ से अधिक की राहत राशि स्थानांतरित
WhatsApp Channel Join Now
ओलावृष्टि से प्रभावित कृषकों के खातों में एक करोड़ से अधिक की राहत राशि स्थानांतरित


सहारनपुर, 09 मार्च (हि.स.)। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में ओलावृष्टि से प्रभावित कृषकों को राज्य आपदा मोचन निधि एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि से कृषि निवेश अनुदान राहत राशि का वितरण किया गया।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों प्रति संवेदनशील है। इसी का परिणाम है कि जनपद में ओलावृष्टि के कारण जिन कृषकों की फसलों को क्षति हुई थी उनके खातों में 01 करोड़ 03 लाख 58 हजार 09 रुपए की राहत राशि स्थानांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृषक जिनकी फसलों को क्षति हुई है और राहत राशि नहीं मिली है उनके लिए लेखपालों के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। प्रत्येक पात्र को लाभ दिलाया जाना सरकार की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story