कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर आधुनिक मशीन से ट्रैक मरम्मत का कार्य जारी

WhatsApp Channel Join Now
कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर आधुनिक मशीन से ट्रैक मरम्मत का कार्य जारी


औरैया, 08 (हि. स.)। दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के पहले दिन क्रासिंग के दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे गेट संख्या पांच सी कंचौसी स्टेशन के पूर्वी किनारे पर अप और डाउन ट्रैक पर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है।

गुरुवार को क्रासिंग बंद कर दी गई। इस बीच निर्माण कार्य की जानकारी न होने पर वाहन क्रासिंग तक आ पहुंचे। जिससे दोनों तरफ जाम लग गया। कार व दो पहिया वाहन सवार 5 से 10 किलोमीटर का चक्कर काटकर झींझक, दिबियापुर, रानेपुर, परजनी से होकर गुजर रहे हैं।

वहीं, ट्रैक के अप और डाउन दोनों तरफ बोर्ड लगाकर ट्रेनें 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से निकाली जा रही है। वंदे भारत, तेजस एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को 30 के काशन से गुजारा जा रहा है।

क्रासिंग पर सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ को तैनात किया गया है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर अप और डाउन लाइन पर ट्रैक दुरस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story