उप्र का दूसरा स्कूल सीतापुर का रीजेंसी बना कैम्ब्रिज बोर्ड का सदस्य

WhatsApp Channel Join Now
उप्र का दूसरा स्कूल सीतापुर का रीजेंसी बना कैम्ब्रिज बोर्ड का सदस्य


उप्र का दूसरा स्कूल सीतापुर का रीजेंसी बना कैम्ब्रिज बोर्ड का सदस्य


उप्र का दूसरा स्कूल सीतापुर का रीजेंसी बना कैम्ब्रिज बोर्ड का सदस्य


सीतापुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। विदेशों खासकर यूरोपीय या अमेरिकन देशों से उच्च शिक्षा ग्रहण की लालसा अधिकांशत: मेधावियों में होती है, लेकिन वहां की बेसिक शिक्षा उन्हे कहीं न कहीं परेशान करती है। इसी को देखते हुए कैम्ब्रिज बोर्ड विश्व भर के अच्छे स्कूलों को सदस्य बनाकर अपने पैटर्न से छात्रों को शिक्षा ग्रहण करवा रहा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद का रीजेंसी स्कूल भी कैम्ब्रिज बोर्ड का सदस्य बन गया है। यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला रीजेंसी स्कूल उत्तर प्रदेश का दूसरा स्कूल है।

सीतापुर के रीजेंसी पब्लिक स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल हो गई है। यहां पर पढ़ने वाले छात्रों को अब कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा संचालित विषयों को पढ़ने व समझने का अवसर प्राप्त होगा। सीतापुर में शिक्षा का एक बेहतर मार्ग मिलने से छात्रों को अपना भविष्य संवारने में अब और आसानी होगी।

शनिवार को होटल मयूर के क्रिस्टल हाल में रीजेन्सी कैम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल के ओरिएन्टेशन कार्यक्रम पर आयोजित 'शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए रीजेंसी स्कूल के निदेशक ए.आर. जैदी एवं राशिदा जैदी ने बताया कि उनके रीजेंसी पब्लिक स्कूल सीतापुर को कैम्ब्रिज बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो गई है, जिससे रीजेंसी को इंटरनेशनल स्कूल का स्तर प्राप्त हुआ है। रीजेंसी अब एक कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का सदस्य हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे स्कूल से जुड़ने वाले नए छात्रों को संस्थान के माध्यम से विभिन्न सुविधा व शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ होगा।

अभिभावक संगोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष एम. एफ. जैदी ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि हम नए छात्रों का संस्थान में स्वागत करते हैं और उन्हें रीजेन्सी कैम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करने के लिए हम उत्साहित हैं।

श्री जैदी ने विश्वास जताते हुए बताया कि हमारे छात्र हमारे संस्थान में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में तथा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभाओं के द्वारा सीतापुर का नाम उजागर करेंगे।

कैम्ब्रिज बोर्ड से जुड़ने वाला उत्तर प्रदेश का दूसरा स्कूल बना रीजेंसी

हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में रीजेंसी के निदेशक ए. आर.जैदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में यह दूसरा स्कूल है जिसे कैम्ब्रिज इंटरनेशनल के सदस्य के रूप में मान्यता मिली है पूर्व में लखनऊ में एक स्कूल संचालित हो रहा है।

उन्होंने बताया कैम्ब्रिज बोर्ड का मुख्यालय लंदन में है इसके तहत शिक्षा पैटर्न,छात्रों एवं टीचर की निगरानी कैम्ब्रिज इंटरनेशनल से ही संचालित की जाती है।

उन्होंने बताया कि कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का सदस्य बनने के बाद रीजेंसी ग्रुप शुरुआती दौर में नर्सरी से क्लास पांच तक की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी और एक वर्ष बाद इंटरमीडिएट तक संचालित की जाएगी।

श्री जैदी ने रीजेन्सी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि स्कूल से जुड़ने वाले नए छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा। सीतापुर ही नहीं बल्कि आसपास अन्य जिलों के रहने वाले छात्र अब जुड़कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जयाराय चौधरी ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story