सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह का पूर्वाभ्यास, भूमि पूजन
वाराणसी,24 नवम्बर (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के 41 वें दीक्षान्त समारोह के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दीक्षान्त स्थल पर विधिवत भूमिपूजन के बाद समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में शैक्षणिक शिष्ट यात्रा निकाली गई, स्नातकों का उपस्थापन किया गया। पूर्वाह्न में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने परम्परानुसार मुख्य भवन परिसर के दीक्षान्त मंडप में विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन कर दीक्षान्त समारोह को सकुशल संपन्न कराने की कामना बाबा विश्वनाथ एवं मां वाग्देवी से की । गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में 25 नवंबर शनिवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे ऐतिहासिक मुख्य भवन में 41वां दीक्षांत समारोह आयोजित है। दीक्षान्त समारोह की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अध्यक्षता करेंगी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी दीक्षान्त भाषण देंगे। समारोह में 14167 उपाधियां वितरित होंगी । 14167 उपाधि एवं 59 मेडल 30 मेधावी छात्रों को दिया जाएगा। समारोह में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा विश्वविद्यालय के सभी विभागों के स्नातकों को शपथ ग्रहण करायेंगे। शैक्षणिक शिष्टयात्रा के पूर्वाभ्यास में कुलसचिव प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. सुधाकर मिश्र,प्रो. हरिशंकर पाण्डेय ,प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो .रजनीश कुमार शुक्ल, प्रो .शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, प्रो. विजय कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।