11 बेघर मानसिक रोगियों का मानसिक रोग विभाग ने किया पुनर्वास
प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। नवम्बर 2024 में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की भूतपूर्व प्रधानाचार्या प्रोफेसर वत्सला मिश्रा और मानसिक रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वी.के. सिंह की ओर से एक अनूठी पहल की गई थी। जिसमें श्रद्धा रीहेबिटेशन फाउंडेशन एसआरएफ के सहयोग से मानसिक रोग विभाग द्वारा बेघर मानसिक रोगियों के उपचार और पुनर्वास की प्रक्रिया शुरु की गई थी।
शुक्रवार को डा. वीके सिंह ने बताया कि ये फाउंडेशन डॉ. भारत वातवानी द्वारा संचालित है, जो मुम्बई का एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है। डॉ. भारत वातवानी मुम्बई के एक विख्यात मानसिक रोग चिकित्सक हैं, जिन्हें वर्ष 2018 में हजारों बेघर मानसिक रोगियों को पुनर्वासित करने के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अब तक श्रद्धा रीहेबिटेशन फाउंडेशन द्वारा भारत और पड़ोसी देशों में लगभग बारह हजार बेघर मानसिक रोगियों को उनके परिवारों में पुनर्वासित किया जा चुका है।
इस पहल के तहत एसआरएफ टीम स्थानीय पुलिस की मदद से बेघर मानसिक रोगियों को एमएलएन मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में लेकर आती है, जहां प्रोफेसर डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह एवं डॉ. शैलेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में ड़ॉ. उत्कर्ष टण्डन एवं अन्य डॉक्टरों की टीम द्वारा उनकी जाँच एवं उपचार किया जाता है। साथ ही एसआरएफ टीम के सोशल वर्कर डॉ. उदय बी सिंह एवं मो. सैफ बेघर मरीजों के परिवार का पता लगाने का प्रयास करते हैं। जब मरीज की स्थिति में सुधार हो जाता है तो उन्हें उनके परिवार में पुनर्वासित कर दिया जाता है।
डॉ सिंह ने बताया कि यदि किसी कारणवश परिवार का पता नहीं लग पाता है या परिवार उन्हें स्वीकार करने से मना कर देता है तो ऐसी स्थिति में मरीज को किसी पंजीकृत गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित मानसिक रोगियों के लिए बने आश्रय गृह में स्थानांतरित कर दिया जाता है। अभी तक 10 बेघर मानसिक मरीजों को सफलतापूर्वक इलाज करके अपने घरवालों से मिलवाया जा चुका है। जो जिला मऊ, जौनपुर, प्रयागराज (2), गौतमबुद्धनगर, चित्रकूट (उ.प्र.) कैमूर, गया (2) (बिहार), कवर्धा (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं। एक रोगी के घर का पता नहीं लग पाया है। इस रोगी को आश्रय गृह में स्थानांतरित करके उपचार किया जा रहा है एवं उसके घर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा भी इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यक्रम को चलाने में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.वी.के. पाण्डे, एस.आर.एन. चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका प्रो. नीलम सिंह एवं पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि किसी भी बेघर मानसिक रोगी की सूचना डॉ. उदय बी सिंह को उनके मोबाइल 6355446077 पर दी जा सकती है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

