सनातन धर्म में गुरु-शिष्य की परम्परा सर्वश्रेष्ठ : सहजानंद राय

WhatsApp Channel Join Now
सनातन धर्म में गुरु-शिष्य की परम्परा सर्वश्रेष्ठ : सहजानंद राय


सनातन धर्म में गुरु-शिष्य की परम्परा सर्वश्रेष्ठ : सहजानंद राय


गोरखपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सेंट जोसेफ कालेज, गोरखपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर व भाजपा नेता डॉ. राजीव कुमार मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक “ यत्र योगेश्वर: कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धर: का क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने विमोचन किया।

कार्यक्रम के शुरुआत में डॉ. राजीव कुमार मिश्र ने अपनी पुस्तक का विषय वस्तु प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने लेखक डॉ. मिश्र को धन्यवाद देते हुए साहित्य के क्षेत्र में इस बेहतर प्रयास के लिए उनकी सराहना की। कहा कि सनातन धर्म में गुरु- शिष्य की परम्परा सर्वश्रेष्ठ है। योगेश्वर कृष्ण ने भी कुरुक्षेत्र में दिए अपने उपदेश में गुरु शिष्य परम्परा को सर्वश्रेष्ठ माना है। ऐसी श्रेष्ठ परम्परा का साक्षी महायोगी गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि गोरखपुर भी है। यहां पर भी गुरु गोरखनाथ से लेकर नाथ पंथ के अनेक गुरुओं ने गुरु शिष्य परम्परा को ऊँचाई दी है। डॉ. मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक भी सनातन की श्रेष्ठ परंपरा का अलख जगायेगा, ऐसी कामना है।

इस अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अच्छी पुस्तक के लिए बधाई दी। जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने डॉ. मिश्रा से अपनी लेखनी को अनवरत चलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर डॉ. राजीव कुमार मिश्र को अंगवस्त्र और राधा - कृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन गोरखपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव ने किया। सिद्धार्थ शंकर पांडेय, डॉ. बच्चा पांडेय नवीन, ध्रुव श्रीवास्तव, चंदन सिंह के साथ भाजपा की क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story