हमारी भावी पीढ़ी संस्कृति की सम्वाहक बने : राजेंद्र देव त्रिपाठी
-रानी रेवती देवी में क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना अभियान का शुभारम्भ
प्रयागराज, 14 जुलाई (हि.स.)। विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में काशी प्रांत के संकुल प्रमुख एवं जिला संकुल प्रमुखों की बैठक हुई। क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के अभियान प्रमुख राजेंद्र देव त्रिपाठी ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी संस्कृति की सम्वाहक बने और जो मूल्यों का पतन आज दीर्घकालीन दासता के कारण दिखाई दे रहा है, उसका समूल निराकरण करके संस्कृति का यश सर्वत्र विस्तारित करें।
विद्या भारती संस्कृति संस्थान, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) द्वारा संस्कृति बोध परियोजना महाअभियान के अंतर्गत समस्त जिला प्रमुखों एवं संकुल प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से विद्या भारती ने विपुल व उच्चकोटि का साहित्य भी तैयार किया है। जिसमें कक्षा 3 से 12 तक अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में संस्कृति ज्ञान परीक्षा की सचित्र पुस्तकें तैयार की है। विद्या भारती इस योजना को प्रत्येक भारतीय तक ले जाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से विद्या भारती ने संकल्प लिया है कि विद्या भारती का प्रत्येक घटक 15 दिनों का अभियान चलाएगा तथा इस अभियान द्वारा समाज के समस्त प्रबुद्ध वर्ग को अपनी गौरवशाली संस्कृति के उज्ज्वल पक्षों का बोध कराएगा।
इसके पूर्व प्रांतीय संस्कृति बोध प्रमुख गिरिवर शंकर त्रिपाठी ने समस्त संकुल प्रमुखों एवं जिला प्रमुखों से इस अभियान की विस्तृत आख्या का संकलन करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए हमारे विद्यालयों के सभी आचार्य, पूर्व छात्र, मातृ भारती एवं प्रबंध समिति के सदस्य समाज के न्यूनतम 10 लोगों को संस्कृति बोध परियोजना से जोड़ेंगे। इस परीक्षा का आयोजन सम्पूर्ण देश में किया जाएगा।
इस अवसर पर जन शिक्षा प्रमुख कमलेश एवं प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह, युगल किशोर मिश्रा, बांके बिहारी पाण्डेय, दिनेश दुबे, प्रमोद, दिनेश पांडे सहित लगभग 40 जिला प्रमुख एवं संकुल प्रमुख उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय, स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने तथा संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।