गन्ना वाहनों पर लगवाए रिफ्लेक्टर पट्टी और कराए पेंट: सेल्वा कुमारी जे.
मेरठ, 02 दिसम्बर (हि.स.)। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने सर्दियों में घने कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगवाने और पेंट करवाने को कहा है। इससे सामने से आने और पीछे से आने वाले गन्ना वाहनों का पता लग जाएगा।
मेरठ मंडल के उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 प्रारम्भ होने के साथ चीनी मिलों द्वारा गन्ना खरीद कार्य शुरू कर दिया है। इस मौसम के दौरान अत्यधिक ठण्ड पड़ने के साथ-साथ घना कोहरा होने के कारण सड़क पर वाहनों की दृश्यता अत्यन्त कम हो जाती है और दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है। कोहरे के दौरान अधिकतर उन्हीं वाहनों की दृश्यता होती है, जिनमें रिफ्लेक्टर पट्टी या पेन्ट लगा होता है। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने सर्दियों में स्मॉग एवं कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसमें चीनी मिल गेट सहित 1283 गन्ना कय केन्द्रों पर गन्ने की ढुलाई के लिए प्रयोग किये जा रहे गन्ना किसानों व चीनी मिल के ढुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगवाने या पेन्ट अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश चीनी मिल अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के दोनों कोनों पर छह-छह इंच की लाल एवं पीले रंग की फ्लोरसेन्ट पेन्ट, रिफ्लेक्टर पट्टी तथा ट्रकों के अगले एवं पिछले बम्फर पर लाल, पीले रंग की फ्लोरसेन्ट पट्टियां लगाई जाएं। गन्ना ढुलाई में प्रयोग होने वाली बुग्गियों के पिछले हिस्से पर लोहे की पट्टी लगाते हुए उस पर लाल एवं पीले रंग के फ्लोरसेन्ट पेन्ट, रिफ्लेक्टर पट्टी लगाई जाए। इस कार्य को पेराई सत्र के दौरान सभी गन्ना ढुलाई वाहनों पर पूरा कराया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने मेरठ मण्डल मेरठ के चीनी मिल अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी को इस आदेश का पालन करने की हिदायत दी है।
मंडलायुक्त ने सिानों के बीच ऑडियो-वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के निर्देशों का प्रचार-प्रसार किए जाने, जनपद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।