रिक्त प्रधान पदों पर 19 फरवरी को होगा चुनाव, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
बिजनौर,4 फरवरी ( हि.स.) | जनपद बिजनौर में 4 ग्राम प्रधान 6 बीडीसी तथा 124 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए 19 फरवरी को चुनाव होगा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। उक्त जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन विनय कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए 8 फरवरी को पर्चे भरे जाएंगे। 11 फरवरी को नाम वापसी होगी तथा 19 फरवरी को चुनाव होंगे 21 फरवरी को मतगणना होगी ।
जनपद में धामपुर ग्राम पंचायत चक मोहम्मद नगर कोतवाली में ग्राम पंचायत भोगली, नजीबाबाद में रफीपुर मोहन तथा ब्लॉक नूरपुर में ग्राम पंचायत कोटा में प्रधान के रिक्त पदों पर चुनाव होना है। साथ ही 6 बीडीसी के पदों पर भी उपचुनाव होगा ।मोहम्मदपुर देवमल में तीन बीडीसी अफजलगढ़ में एक जलीलपुर में दो बीडीसी पदों पर चुनाव होना है ।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र