झांसी : 46 डिग्री तपिश के बीच संसदीय सीट पर रिकॉर्ड 63.57 प्रतिशत मतदान
युवा और बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
झांसी, 20 मई(हि. स.)। झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर 20 मई को पांचवें चरण के मतदान में भगवान भास्कर की भीषण गर्मी के बाबजूद युवा और बुजुर्ग मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। प्रातः 7 बजे से शुरू होकर 46 डिग्री सेल्शियस के तापमान पर लोगों ने रिकॉर्ड 63.57 प्रतिशत मतदान किया। सुबह से मतदान केन्द्रो पर लंबी लाइन देखी गई। भीषण गर्मी यानि 46 डिग्री तापमान के बीच लोगों ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया। तीन स्थानों पर सड़कें नहीं होने पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया। प्रशासन ने बाद में स्थिति संभाली और मतदान हुआ।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी देखी गई तो शहरी क्षेत्र के क्षेत्र में मतदान के थोड़ा रुझान कम रहा। प्रातः 7:00 से लेकर 1:00 तक मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे। दोपहर 1:00 के बाद कड़ी धूप में मतदान केंद्रो पर बहुत कम लोग देखे गए। इसके बाद 3:00 से फिर मतदान केंद्र पर रौनक बढ़ गई। शाम को 6:00 बजे के बाद भी मतदान केंद्र पर लोग मतदान करने के लिए डटे रहे। शाम 6 बजे तक 63.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 46 झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र में शाम 06 बजे तक लोकसभा सीट की सभी पांचों विधानसभाओं का कुल मतदान प्रतिशत 63.57 रहा। जबकि 222 बबीना विधान सभा का प्रतिशत 63.8,223-झांसी नगर विधान सभा का प्रतिशत 55.86,224 मऊरानीपुर विधान सभा का प्रतिशत 61.43,226 ललितपुर विधान सभा का प्रतिशत 65.74, व 227 महरौनी विधान सभा का प्रतिशत 70.41 रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।