मेडिकल कालेज के दो विषयों में पीजी की छह सीटों की मिली मान्यता
जौनपुर ,31 अगस्त (हि.स.)। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) सिद्दीकपुर में दो विषयों में पीजी की छह सीटों के लिए मान्यता मिली है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने दो विषयों एनाटॉमी और बायोकेमिस्ट्री में तीन तीन सीटों पर दाखिला की अनुमति दिया है। पीजी में तीन तीन सीटों पर दाखिले की अनुमति मिलना मेडिकल कालेज के लिए गौरव की बात है।
तीन साल बाद हर साल छह एमडी और एमएस मिलेंगे। मेडिकल कालेज एनाटॉमी और बायोकेमिस्ट्री विभाग नीट पीजी के लिए मानक पूरा करने में जुटा हुआ है। मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पीजी के लिए अब भटकना नही पड़ेगा। एनाटॉमी की विभागाध्यक्ष डॉ रुचिरा सेठी, और बायोकेमिस्ट्री की विभागाध्यक्ष डॉ तबस्सुम के साथ विभाग के कई सारे सहायक आचार्य ने मेहनत शुरू कर दिया था। पीजी की कक्षा शुरू करने की तैयारी हो रही है। विभाग के अध्यक्ष ,फैकल्टी और एनएमसी के नोडल के साथ पूरी टीम तैयारी में सहयोग कर रही है। पढ़ाई के लिए 10 डेडबॉडी का मानक है उसे पूरा कर लिया गया था। एनएमसी से जरूरी सर्टिफिकेट मांगे। पत्रवाली एनएमसी को भेज दी गयी है। एनएमसी ने छोटी मोटी खामियां को गिनाया है। सीएमएस डॉ ए ए जाफरी ने उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी। इस संबंध में शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए
मेडिकल कालेज के प्रचार्य प्रो शिव कुमार ने बताया कि एनएमसी ने मेडिकल कालेज के एनाटॉमी और बायोकेमिस्ट्री में पीजी की तीन तीन सीटों पर प्रवेश के लिए अनुमति दी है। नीट पीजी से कालेज को छात्र मिलेंगे। कालेज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।