ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एटा के व्यवसायी की मौत, साथी घायल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एटा के व्यवसायी की मौत, साथी घायल


फिरोजाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाड़म पुलिस चौकी के समीप बुधवार शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एटा के रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गयी। जबकि साथी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

जनपद एटा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी राजेश (40) पुत्र ओमप्रकाश का रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय है। वह बुधवार को बाइक से अपने पार्टनर अंश पुत्र चंदन को बैठाकर फिरोजाबाद के थाना जसराना के पाढम में तगादा वसूलने को आ रहे थे। बाइक सवार दोनों लोग पाढमं स्थित पुलिस चौकी के समीप पहुँचे ही थे, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अनियन्त्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप दोनों को गम्भीर चोटें आयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज के सरकारी ट्रामा सेंटर ले कर आयी। जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद राजेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंश का उपचार शुरू कर दिया।

पुलिस ने मृतक राजेश के शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। दुर्घटना इतनी भीषण बतायी गयी है। ट्रक की टक्कर से बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है और मृतक के कपड़े भी फट गये। सूचना पर आये मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच कर कार्यवाही कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story