आरबीआई में मिले नकली नोट, एफआईआर दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
आरबीआई में मिले नकली नोट, एफआईआर दर्ज


लखनऊ, 18 अप्रैल(हि.स.)। गोमती नगर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक की लखनऊ इकाई के अधिकारी ने 20 की संख्या में नकली नोट मिलने पर महानगर थाने में

एफआईआर दर्ज करायी है। भारतीय रिजर्व बैंक में नकली नोट मिलने के बाद से अधिकारियों ने सतर्कता और सख्ती बढ़ा दी है।

महानगर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मिली तहरीर पर नकली नोट से संबंधित एफआईआर दर्ज की गयी है। भारतीय रिजर्व बैंक की लखनऊ इकाई से जुड़ी एजेसिंयों में जहां से नकली नोट आने की सम्भावना है, उनसे पूछताछ की जायेगी। नकली नाेट कितने के हैं अभी

इसकी जानकारी की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान समय में महानगर थाना ही भारतीय रिजर्व बैंक का जोनल थाना घोषित है। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक की समस्त एफआईआर यहीं पर दर्ज की जाती है। इससे पूर्व भी नकली नोट मिलने पर महानगर थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिन पर कार्रवाई भी हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story