रविकांत चड्ढा रालोद के प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत
लखनऊ, 11 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीनियर एडवोकेट रविकांत चड्ढा को पार्टी के प्रोफेशनल मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह जानकारी गुरुवार को राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है रविकांत चड्ढा को पार्टी में मिली जिम्मेदारी का उनके अनुभव और विशेषज्ञता से संगठन के विस्तार को मज़बूती मिलेगी। इसके साथ ही परंपरागत राजनीति से हटकर वह नये अनुभवी विशेषज्ञों को संगठन से जोड़ेंगे व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को और मज़बूत करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।