चांद दिखा तो पहली रबी उल अव्वल 5 सितंबर को वरना 6 सितंबर को होगी - मौलाना फिरंगी महली

WhatsApp Channel Join Now
चांद दिखा तो पहली रबी उल अव्वल 5 सितंबर को वरना 6 सितंबर को होगी - मौलाना फिरंगी महली


लखनऊ, 03 सितम्बर(हि. स.)। ईदगाह लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया की बैठक में अध्यक्षता कर रहे मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि 4 सितंबर को चांद देखने का इंतजाम किया जाएगा। उस दिन चांद हो जाता है तो पहली रबी उल अव्वल 5 सितंबर को वरना 6 सितंबर को होगी। इसी तरह मिलादुन्नवी सल्ल 16 सितंबर या 17 सितंबर को होगा। अपील करते हुए उन्होंने कहा कि रबी उल अव्वल के 12वीं को निकलने वाले जुलूस ए मदहे सहाबा में शामिल होकर जश्न मनाएं। जुलूस के स्वागत की तैयारी ईदगाह लखनऊ में की गई। हर वर्ष की तरह धूमधाम से सभी जुलूस में शरीक होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story