मऊ में तीन सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री

WhatsApp Channel Join Now
मऊ में तीन सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री


जालौन, 18 सितम्बर (हि.स.)। कोंच नगर में बाढ़ से बर्बाद हुए पुराने मऊ गांव में तीन सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों को माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन की देख-रेख में अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुधवार को राहत सामग्री की किटें बांटीं। विधायक ने उन किसानों, जिनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं, को आश्वस्त किया कि उन सभी को सरकार की ओर आर्थिक सहयोग मुहैया कराई जाएगी।

गांव के राहत शिविर में जुटे बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को विधायक ने राशन सामग्री से भरी किटों का वितरण किया। विधायक ने कहा, दैवीय आपदा की इस घड़ी में शासन-प्रशासन पूरी तरह से पीड़ितों की मदद करने के लिए तत्पर है। किसी भी परिवार को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पालिकाध्यक्ष कोंच प्रदीप गुप्ता, नायब तहसीलदार सुधीर कुमार, जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story