राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में तीन बच्चे चयनित
बाराबंकी, 22 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। इस क्रम में रामनगर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, त्रिलोकपुर में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें तीन बच्चे दिव्यांशु, राधा, शिवांसु शर्मा ब्लाक स्तर पर चयनित हुए।
ब्लॉक स्तर पर प्रतिभा दिखाने वाले मेधावियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। वहां बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें राज्य स्तर तक प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना है।
पहले प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों का प्रधानाध्यापक चयन कर सूची ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे।
प्रधानाध्यापक फूल चंद्र वर्मा ने बताया कि कक्षा छह, सात, आठ में एक-एक बच्चा चयनित हुआ है। ब्लाॅक रामनगर में 28 सितंबर को प्रतियोगिता होगी, जिसमें करीब साै बच्चों का चयन हो रहा है। मेरी आशा है, हमारे बच्चे जिला टाॅप करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।