रसोई गैस पाईन का केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर किया लोकार्पण
फतेहपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व ग्रामीण विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री व जिले की सांसद सांध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को गैस पाइप लाइन का रसोईघर में जाकर गैस चूल्हा जलाकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा शहरी घरेलू गैस पाइप लाइन परियोजना का शुभारंभ किया।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया, साथ ही गांधी मैदान में आईजीएल का लगा स्टाल का फीता काटकर उदघाटन कर अवलोकन किया।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा आयोजित शहरी गैस पाइप लाइन परियोजना का केन्द्रीय राज्यमंत्री सांध्वी निरंजन ज्योति ने लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण करके किया और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह महत्वपूर्ण सौगात जिले को दिया, इसका कार्य इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। वर्ष 2019 में कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर को यह सौगात दी गई और शिलान्यास भी किया गया। आज इसका लोकार्पण किया जा रहा है। यह परियोजना शहर में मार्च–2024 तक पूरी कर ली जाएगी। यह परियोजना का प्रथम चरण है। गैस पाइप लाइन के पड़ने से गैस सिलेंडर लेने की समस्या नहीं होगी और माताओं व बहनों को आसानी से रसोई का कार्य होता रहेगा। आप सबने हमको सांसद बनाकर ताकत दी इस कारण से हम लगातार जनपद के विकास के नए नए आयाम बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय में सीवर लाइन बनाने की अनुमति मिल गई है और टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है, इसका शिलान्यास जनवरी–2024 में होगा और प्रथम चरण का कार्य शुरू किया जाएगा, यह पूरी परियोजना रु0 700 करोड़ की है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन प्रदेश व देश उन्नति कर रहा है। विदेशों की धरती पर भी भारत को सम्मान मिल रहा है।
जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बह रही है और सरकार दिन प्रतिदिन विकास कार्यों को करने की पुरजोर कोशिश कर रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण हम सबके सामने है। प्रदेश सरकार में दिन प्रतिदिन कायाकल्प होकर प्रदेश को विकसित किया जा रहा है।
इस मौके पर विधायक विकास गुप्त, विधायक कृष्णा पासवान, विधायक जयकुमार सिंह जैकी, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, आशीष मिश्रा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बिंदकी राधा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष खागा गीता सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष किशनपुर सुरेन्द्र सोनकर, धाता रेखा सरोज, भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा ज्ञानेंद्र सचान ‘ज्ञानू’, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, इंद्रप्रस्थ गैस के वाणिज्य निदेशक पवन कुमार एवं इंद्रप्रस्थ गैस के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।