19 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ायेगा राष्ट्रवादी जनसत्ता दल
-मजबूती के साथ लड़ेगी चुनावी दंगल में उतरेगा दल:बीपी त्यागी
गाजियाबाद,10 फरवरी(हि.स.)। राष्ट्रवादी जनसत्ता दल ने एलान किया है कि लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतरेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी की समीक्षा बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी व उत्तर प्रदेश स्वास्थ प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ बीपी त्यागी ने बताया कि समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यकर्ता में जोश भर कर जीत का मंत्र दिया गया।गाँव -गाँव में राष्ट्रवादी जनसत्ता दल की चौपाल व फर्स्ट ऐड हेल्थ सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया ।
817 गाँव में प्रभारी व सहप्रभारी बनाये गये जो गाँव स्तर पर कार्य में लग गये है । बैठक में पार्टी के संस्थापक सदस्य नरेंद्र त्यागी व सभी जिलो के अध्यक्ष उपस्थित रहे । सभी ने अपनी कारगुजारी दी। उन्होंने बताया कि एक ज़िले में 13 प्रकोष्ठ बनाये गये । जिसमें महिला मोर्चा,किसान मोर्चा,अधिवक्ता मोर्चा,छात्र मोर्चा , युवा मोर्चा,चिकित्सा प्रकोष्ठ ,मज़दूर मोर्चा ,सांस्कृतिक मोर्चा ,एससी/एसटी ,अल्पसंख्यक मोर्चा व व्यापार संघ है ।
उससे अलग त्यागी भूमिहार समाज की 3670 शाखाओ को भी चुनाओ की तैयारी के लिये जोड़ा गया ।राजपाल सिंह गौतम क्षेत्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी जनसत्ता दल एससीएसटी मोर्चा नियुक्ति की गई । इस्लामुद्दीन (दादरी ) को अल्प संख्यक समाज का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया ।वीरेंद्र सिंह गौतम को ख़रख़ोदा विधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया । विवेक त्यागी को अधिवक्ता प्रकोष्ठ रास्ट्र वादी जनसत्ता दल ग़ाज़ियाबाद का अध्यक्ष बनाया गया । विवेक त्यागी कौशाम्भी को साहिबाबाद विधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।