महिलाओं को समूहों जोड़कर परिवार को करें संतृप्त और बनाएं आत्मनिर्भर : जिलाधिकारी

महिलाओं को समूहों जोड़कर परिवार को करें संतृप्त और बनाएं आत्मनिर्भर : जिलाधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं को समूहों जोड़कर परिवार को करें संतृप्त और बनाएं आत्मनिर्भर : जिलाधिकारी


फतेहपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। जिले में शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को समूहों से जोड़कर समूह परिवार को संतृप्त किया जाय, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।

उन्होंने कहा कि समूह गठन की लोको फीडिंग के कार्य में तेजी लाए और शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित किया जाय, जिससे कि सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी या लाभ समूहों को मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक महिला एफपीओ का गठन कर समूह की महिलाओं की आमदनी बढ़ाई जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, डीसी एनआरएलएम लालजी यादव, डीसी मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता, सहित जिला समन्वयक डीसीएनआरएलएम व ब्लॉक समन्वयक, सम्बधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story