राष्ट्र सेविका समिति के पथ संचलन में दिखा अनुशासन
वाराणसी,29 दिसम्बर(हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति काशी विभाग के सप्त दिवसीय कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण के प्रारंभिक वर्ग में शुक्रवार को लहरतारा चौराहे से त्रिलोचन वाटिका तक पथ संचलन का आयोजन किया गया। पंथ संचलन में शामिल 120 सेविकाओं ने गणवेश में भागीदारी की। सेविकाओं का पथ संचलन राहगीरों में भी आकर्षण का केन्द्र रहा।
संचलन के मध्य में भगवा ध्वज लिये सेविकायें घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर अनुशासित ढंग से आगे बढ़ती रहीं। राह में सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। काशी विभाग की विभाग कार्यवाहिका अंजू की देखरेख में संचलन निकाला गया। सात दिवसीय प्रारम्भिक वर्ग का समापन शनिवार तीस दिसम्बर को होगा। वर्ग में सेविकाओं को दंड संचालन, नियुद्ध, यष्टि व गणसमता के प्रशिक्षण के साथ योगासन, आत्मरक्षा व बौद्धिक कार्यक्रम भी हो रहा है। प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का उद्देश्य नारी को अपनी शक्ति की अनुभूति कराना है। खेल,व्यायाम,योगासन और प्रेरक कहानियों का प्रभाव स्वयंसेविकाओं के मन पर पड़ता है। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।