राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा 9 मार्च तक करें पंजीकरण

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा 9 मार्च तक करें पंजीकरण


मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा नौ मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र संगठन और मेरा युवा भारत मुरादाबाद के उप निदेशक अंकित कुमार गौड़ ने मंगलवार को बताया कि यह प्रतियोगिता पूरे देश में आयोजित की जा रही है। इसके लिए 301 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मुरादाबाद जिला भी एक नोडल केंद्र है। पंजीकरण के दौरान माय भारत पोर्टल पर वन-नेशन, वन-इलेक्शन विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाइयों नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं की उम्र 24 फरवरी 2025 को 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story