राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने निर्जला एकादशी पर रामगंगा का दूध से अभिषेक किया
मुरादाबाद, 18 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर मंगलवार को कटघर स्थित अटल घाट पर श्री रामगंगा मैया का दूध से अभिषेक किया। फिर आरती करके प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि हिन्दू धर्म में गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्रति गहरी आस्था है। गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर जो स्नान, दान पूजन करता है उसके अनेकों पाप नष्ट हो जाते हैं।
इस अवसर पर आचार्य राजेश शर्मा पुजारी महेंद्र, पंडित विनोद शर्मा, आचार्य राणा प्रताप सिंह, संजीव सक्सेना, अनुज राजपूत, गिरधर शर्मा, पंडित कृष्ण मोहन, शकुंतला शर्मा, स्वाति शर्मा, शिव कुमार शास्त्री, अनिल रस्तोगी, शिव शंकर बंसल, नितिन दुबे, राजा भैया सहित अनेक श्रद्धालु व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।